घायल बीरेंद्र को आपके मदद की सख्त जरूरत।

एनएचएल नेटवर्क के लिए अर्जुन रावत की रिर्पोट।

दिगरा मुवानी निवासी बीरेंद्र सिंह कार्की पुत्र स्व.ललित सिंह कार्की जो 4 जून को अपने गांव के पैदल रास्ते में फिसल कर गहरी खाई में गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया।उसके सिर और शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोट लगने से वह वह बेहोश हो गया है।इस समय उसका इलाज हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में चल रहा है। जिसके इलाज में 8 से 10 लाख खर्च आ रहा है। बीरेंद्र के घर की स्थिति काफी दयनीय है।कुछ साल पहले उसके पिता की लंबी बीमारी से निधन हो चुका है।घर में अब सिर्फ उसकी मां ही है जिनके पास कोई जमा पूजी भी नही हैं जिससे वो अपने बेटे का इलाज कर सके।फिलहाल उनके कुछ परिजनों ने मदद करते हुवे उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया है।अभी धनाभाव में उसका शुरू नही हो सका है।आपकी एक छोटी सी मदद से किसी की जान बच सकती है और आप मदद के तौर पर उसके माता देवकी देवी के ग्रामीण बैंक शाखा के खाता नंबर 76018254850 और कोड SBIN0RRUTGB अपनी स्वेच्छा से धनराशि डालकर उस गरीब की मदद कर सकते हैं।

Share This News