मल्लिकार्जुन के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में जीते 9 पदक।
एनएचएल थल संवाददाता।
थल । 28 से 30 नवंबर को सिटी फोर्ट स्टेडियम कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली में हुवे 4 वीं राष्ट्रीय मुआई थाई प्रतियोगिता में मल्लिकार्जुन विद्या पीठ थल गोल के नौ छात्रों ने प्रतिभाग कर,1स्वर्ण सात पदक और एक कांस्य पदक सहित 9 पदक जीतकर इस खेल में अपना दबदबा कायम किया। छात्र सूरज खर्कवाल ने स्वर्ण पदक जीता,रजत पदक जीतने वाले छात्रों में अंकित जंगपांगी,प्रियांशु बोरा,आलोक चंद,प्रियांशु
पाठक,विनोद शाही,कृष्णा कुमार,लोकेश कुमार तो कांस्य पदक प्रियांशु कार्की ने जीता।उत्तराखंड टीम से प्रतिनिधित्व करने वाले इन खिलाड़ियों का नेतृत्व टीम के कोच आनंद चुफाल थे।इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल के प्रधानाचार्य उमेश जोशी,अध्यापिका दीपिका पांगती,कमलेश राठौर,लक्ष्मण अल्मियां ने खुशी जताकर स्कूल पहुंचने पर सभी छात्र खिलाड़ियों का सम्मान किया।
