देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हें शौर्य महोत्सव में शिरकत करने का आमंत्रण पत्र दिया।
रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। विकास खंड थराली के अंतर्गत चेपड़ो में आगामी 6 से 8 जून तक आयोजित होने वाले शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति राजकीय सौर्य महोत्सव में शिरकत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया गया हैं।जिस पर सीएम ने शिरकत करने की हामी भरी हैं। इधर महोत्सव की तिथि नजदीक आते ही आयोजन कमेटी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति इंटर कालेज चेपड़ो के प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गड़िया ने बताया कि विगत दिवस उन्होंने थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हें शौर्य महोत्सव में शिरकत करने का आमंत्रण पत्र दिया जिस पर सीएम ने तीन दिवसीय महोत्सव में शिरकत करने की हामी भरते हुए तिथि नियत कर बताने का आश्वासन दिया।इस मौके पर सीएम ने इस महोत्सव में सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया।इधर आयोजित की तिथि निकट आने के साथ ही आयोजन कमेटी ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है। समिति के मेला व्यवस्थापक देवी जोशी एवं सचिव देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आयोजन स्थल पर टेंट लगना शुरू हो गया हैं।5 जून तक मंच निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। महोत्सव में सीएम की आने की संभावना को देखते हुए उसी के अनुरूप व्यवस्थाएं की जा रही है। बताया कि तमाम अतिथियों,लोक गायक, गायिकाओं संस्कृति टीमों ने महोत्सव में प्रतिभाग करने की सहमति मिलनी शुरू हो गई हैं। बताया कि 4 मई को आयोजन से पूर्व आयोजन स्थल पर एक यज्ञ हवन के साथ ही प्रेसवार्ता भी रखी गई है जिसमें आयोजन की पूरी रूप रेखा प्रस्तुत की जाएगी।