सांसद तीरथ सिंह रावत एवं थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने पर्यटन नगरी ग्वालदम, विकासखंड मुख्यालय देवाल में जनसमस्याओं को सुनते हुए निराकरण का आश्वासन दिया।

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।

थराली/देवाल  पिंडर घाटी के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत एवं थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने दूसरे दिन पर्यटन नगरी ग्वालदम, विकासखंड मुख्यालय देवाल में जनसमस्याओं को सुनते हुए निराकरण का आश्वासन दिया।


तीन दिवसीय भ्रमण के दूसरे दिन पूर्व सीएम एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को इस मौके पर ग्वालदम में पूर्व सैनिकों ने सैनिक विश्राम गृह ग्वालदम में शहीद स्मारक बनाने,देवाल में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज देवाल में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद को भरें जाने,सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना किए जाने, सड़कों की स्थिति सुधारने सहित तमाम ज्ञापन सौंपे जिस पर सांसद ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस मौके पर मुख्यमंत्री कार्यालय से सम्बद्ध दलवीर दानू, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी,देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री आनंद बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, गणेश मिश्रा, गोविंद सोनी, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट,महिला मोर्चा की नंदी कुनियाल,जानकी बिष्ट,दीपा गंगवाल, रजनी देवी, राजेंद्र प्रसाद गब्बर सिंह,प्रेम सिंह, रमेश गड़िया, नरेंद्र बागड़ी,आलम सिंह बिष्ट,सुबोध फरस्वाण, भूपाल सिंह परिहार,पुष्कर सिंह, लोनिवि थराली के सहायक अभियंता बीएस बसेड़ा ,देवाल खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह राणा आदि ने स्वागत। जबकि ग्वालदम में ग्राम प्रधान हीरा बोरा, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, क्षेपंस गजेन्द्र रावल, यशपाल रावत आदि ने सांसद, विधायक का स्वागत किया।

Share This News