जाम से निजात पाने के लिए चलेंगी ड्रोन टैक्सी, नितिन गडकरी।
एनएचएल नेटवर्क।
दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक और बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छोटी दूरी की यात्रा करने पर शहरों में पैसेंजर ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। जिसमें चार लोग तक यात्रा कर सकेंगे। विशेष रूप से यह सुविधा सिटी सेंटर से एयरपोर्ट तक के लिए उपलब्ध होगी। गडकरी ने एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस रिपेयर ऐंड ओवरहाल डिपो के एक कार्यक्रम में बात करते हुए यातायात के क्षेत्र में बड़े बदलाव की ओर इशारा करते हुए पैसेंजर ड्रोन का विचार रखा। उन्होंने कहा कि यह भविष्य के लिए बेहद भरोसेमंद उद्योग है। 2013 से ही विंग डिजाइन में हो रहे परिवर्तन पैसेंजर ड्रोन का रास्ता बना रहें है। फ्लैपिंग विंग प्रप्शन सिस्टम भी इस बात की उम्मीद जता रहा है कि आने वाले समय में पैसेंजर ड्रोन का सपना साकार हो सकता है।