इस दिन देशी और विदेशी मदिरा की दुकान रहेगी बंद. आदेश जारी।
एनएचएल नेटवर्क।
देहरादून-: अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य में देशी तथा विदेशी मदिरा की दुकानों को पूर्ण बंद करने के निर्देश देने के बाद आज शासन ने भी इसके आदेश जारी कर दिए हैं ।आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी, 2024 को प्रदेश की सभी मदिरा की दुकानें, बार एवं डिपार्टमेंटल स्टोर आदि मदिरा उपभोग से संबंधित समस्त अनुज्ञापन कार्य दिवस अवधि तक बन्द रहेंगे। इस बन्दी के लिए लाइसेंसधारी किसी प्रतिकर या दावे का हकदार नहीं होगा।