नेशनल पॉलिटेक्निक गनाई गंगोली में वार्षिक रिटार्यड प्रतियोगिता का आयोजन।

एनएचएल नेटवर्क।

गणाई गंगोली राजकीय पालीटेक्निक के सत्र 2024-25 की वार्षिक दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्था प्रधानाचार्या सुश्री ज्योति मेहता द्वारा छात्रो को खेलो के महत्व को बताते हुए खेल भावना से खेलने व खेल की शपथ दिलाकर किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में गाँधी, सुभाष एवं नेहरू हाउसो के विभिन्न प्रतिभागियों ने बढ-चढ कर प्रतिभाग किया। प्रथम दिवस में भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक तथा अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाला फेंक में प्रथम स्थान कुलदीप मेहता, चक्का फेंक व गोला फेंक में प्रथम स्थान दीपक सिहं कार्की ने प्राप्त किया इस अवसर पर कीडा अधिकारी आकाश कुमार के साथ-साथ नवीन चन्द्र आर्या, कपिल कुमार कोठारी, रविन्द्र कुमार, दिनेश सिह रौतला, मोहित शर्मा, सावन कुमार,  कमलेश पाठक, महेन्द्र बिष्ट आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Share This News