गंगोलीहाट शहीद पवन सिंह सुगड़ा राजकीय महाविद्यालय, में रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता किशन पाठक।
गंगोलीहाट। शहीद पवन सिंह सुगड़ा राजकीय महाविद्यालय, में 17 सितम्बर, 2023 को रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधुकेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि रक्त एवं जल का कोई विकल्प नहीं है इन्हें वैज्ञानिकों द्वारा प्रयोगशाला में तैयार भी नहीं किया जा सकता अतः उपलब्ध में से ही पूर्ति करनी होती है। इसलिए रक्तदान करना आवश्यक है जिस हेतु युवा वर्ग को बढ़ -चढ़कर रक्तदान करना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन द्विजेश कुमार, सहायक प्राध्यापक, समाजशास्त्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. हेमा मेहरा, डॉ. वीरू राजभर, डॉ. मनीषा पाण्डेय, डॉ. ममता नेगी एवं अन्यों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्रों को यह भी अवगत कराया गया कि जल्द ही महाविद्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा ।