महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर बी. एम. पाण्डेय ने महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया।
एनएचएल नेटवर्क।
बेरीनाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर बी. एम. पाण्डेय ने महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य का स्वागत किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी. एस. मेहरा ने महाविद्यालय परिवार की तरफ से पुष्प गुच्छ भेंट कर प्राचार्य का स्वागत किया। इसके उपरांत महाविद्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी. एस. मेहरा ने प्राचार्य को मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के समस्त कार्मिकों से महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाने एवं महाविद्यालय के चहुमुंखी विकास के लिये अनुशासन पर सदैव ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।
उन्होंने महाविद्यालय के सतत विकास के लिए समस्त कार्मिकों से सहयोग की अपेक्षा की। इसके पश्चात हिंदी विभाग के तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जी. सी. पंत रहे।प्रोफेसर पंत ने अपने व्याख्यान से विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. लीलाधर मिश्र ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
