राम राज्याभिषेक के साथ भांतड़ की रामलीला का समापन।

एनएचएल नेटवर्क थल संवाददाता।

थल । राम के राज्याभिषेक,पारायण में पात्रों के तिलपात्र और पूर्णाहुति के साथ भांतड़ की रामलीला का समापन हो गया है।आज की लीला में भरत नंदीग्राम में तपसी वेश में राम के चौदह वर्ष पूरे होने पर उनके न आने पर अधीर होकर बैठे हैं।हनुमान का आ कर राम के आगमन का शुभ समाचार सुनाना।लीला के मंचन में राम भारत मिलाप होना और भरत का ..प्रभु दुःख वन में बहुत उठाया रहे कैसे वहां रघुराया …
राम का .. ऊऋण हम नाहि भरत कपि से … के शानदार अभिनय से दर्शक भावविभोर हुवे। कुल गुरु वशिष्ठ के मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के बीच हर्षौल्लास के साथ भांतड़ में राम राज्याभिषेक सम्पन्न हुआ। मुख्य पात्रों में राम के पात्र अंकित जोशी,लक्ष्मण लोकेश नेगी,सीता देवेंद्र नेगी,हनुमान हरीश चंद्र भट्ट,
दशरथ बहादुर राम,जनक हेम चंद्र उपाध्याय,रावण के पात्र गौरी दत्त जोशी थे।कमेटी के अध्यक्ष लीलाधर पाण्डेय और उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी ने निर्विघ्न होने पर सभी का आभार जताया।वहां वक्ता मैनेजर मनोहर सिंह बसेड़ा,संयोजक भुवन चंद्र उपाध्याय, तालीम मास्टर जगदीश राम, तबला मास्टर कवींद्र बिष्ट थे।

Share This News