बेरीनाग में उदीयमान खिलाड़ी योजना में 125 खिलाड़ियों का चयन ।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन छात्रवृति योजना के तहत जीआईसी बेरीनाग के खेल मैदान में आयो किया गया। जिसमें विकास खंड के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के न्याय स्तर पर विजेता प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।जिसमें बैट्री टेस्ट एवं दक्षता के आधार पर चयन किया गया। जिसमें 8 से 14 वर्ष तक के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें जिला स्तर के 59 बालक और 65 बालिकाओं का चयन हुआ। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को 15सौ रुपया प्रतिमाह छात्रवृति दी जायेगी।इस मौके पर ब्लाक खेल समन्वयक प्रदीप पंत, भरत मारकूना,भूपाल राम, दीपक रौतेला, लता डसीला, विमला कार्की, विनोद महरा, दीवान कठायत, सुनील मिश्रा सहित आदि मौजूद रहे।
