भव्य कलशयात्रा के साथ आज होगा श्रीराम कथा का शुभारंभ।
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की असीम अनुकम्पा से सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं हिन्दूत्व और राष्ट्रवाद के भावना की विस्तार हेतु तिवारी अर्थमूवर्स उदयबंद (जांजगीर) में 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक सप्तदिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। पद्मविभूषण रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्यजी महाराज तुलसीपीठ चित्रकूट के कृपापात्र शिष्य डा० अशोक हरिवंश (भईयाजी) अपने मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर एक बजे से श्रीराम कथा का रसपान करायेंगे। इस कथा में उप आचार्य के रूप में पं० केशव प्रसाद पाण्डेय विराजमान रहेंगे एवं मुख्य यजमान श्रीमति संध्या – रामविलास तिवारी होंगे। आज भव्य कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ होगा , यह कलशयात्रा उदयबंद भांठा से उदयबंद गांव स्थित प्रहलाद बंद तालाब जायेगी और वहां से जल भरकर पुन : कथास्थल पहुंचेगी। यहां कलश स्थापना और देव आवाहन – पूजन – प्रतिष्ठा के बाद कथा होगी , जिसमें श्रीराम नाम महिमा एवं सती श्रीशंकर संवाद का वर्णन किया जायेगा। वहीं कथा के दूसरे दिन 23 दिसंबर को श्रीशिव पार्वती विवाह व श्रीराम अवतरण , 24 दिसंबर को पुष्पवाटिका प्रसंग व श्रीराम जानकी विवाह , 25 दिसंबर श्रीराम बनवास व केंवट प्रसंग , 26 दिसंबर माता शबरी प्रसंग , 27 दिसंबर श्रीराम – हनुमान मिलन कथा का रसपान कराया जायेगा। वहीं कथा के अंतिम दिवस 28 अक्टूबर को सुंदरकांड की व्याख्या के साथ कथा विश्राम एवं भंडारा होगा। रेसलिंग के क्षेत्र में कई इंटरनेशनल चैम्पियनशिप बेल्ट विजेता रेसलर की दुनियां में द लायन के नाम से सुप्रसिद्ध प्रतीक तिवारी एवं आनन्द तिवारी (रिंकू) ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में कथास्थल पहुंचकर श्रीराम कथा का श्रवण लाभ लेने की अपील की है।