Tata की इस इलेक्ट्रिक कार पर मिल रहा है, डिस्काउंट,

एनएचएल नेटवर्क डैस्क।

दिल्ली। पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना पसंद कर रहें है आप भी नई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते है तो आपके पास सुनहरा मौका है. आपको बता दें कि टाटा कंपनी अपनी इस कार पर जबरदस्त छूट दे रही है. जिसे लोग धड़ाधड़ खरीद रहें है। भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री इस समय धड़ल्ले से चल रही है। ग्राहक अब पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों के ऑप्शन के रूप में इलेक्ट्रिक कार को देख रहे हैं। इसी क्रम में ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज और भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक कारों पर बंपर छूट दे रही है। इसमें टाटा टियागो EVs और टाटा टिगोर EVs शामिल है। इसके अलावा, कंपनी टाटा नेक्सोन EV प्री–फेसलिफ्ट मॉडल पर भी 2.6 लाख रुपये का बंपर डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से।

टाटा टियागो EVs पर मिल रही बंपर छूट

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती और बेस्ट सेलिंग कार टाटा टियागो EVs पर 55,000 का ग्रीन बोनस दे रही है। इसके अलावा, कंपनी इस कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट भी ऑफर कर रही है।

हालांकि, टियागो EV में कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि, टियागो EV मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज में बिकती है। बता दें कि टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 12.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत तक है। दूसरी ओर कंपनी टाटा टिगोर EVs पर 50,000 का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के सभी वेरिएंट 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहे हैं। वहीं, कंपनी कॉरपोरेट छूट के रूप में 10,000 रुपये ऑफर कर रही है। कुल मिलाकर कंपनी इस कार पर 1.1 लाख रुपये का छूट दे रही है।

Share This News