श्री विनसर महादेव विकास एवं सांस्कृतिक महोत्सव का थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रजवलित कर शुभारम्भ किया।

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।

थराली।इस विकास खंड के आलकोट गांव में तीन दिवसीय श्री विनसर महादेव विकास एवं सांस्कृतिक महोत्सव का थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने रंगारंग कार्यक्रमों के बीच दीप प्रज्वलित कर करते हुए महोत्सव के आयोजन के लिए क्षेत्र के नौ ग्राम पंचायतों के प्रयासों की सराहना की।इस मौके पर उन्होंने विनसर महादेव मंदिर परिसर में रेन सेंटर के निर्माण के लिए 5 लाख एवं मेटा मल्ला में अनुसूचित बस्ती में प्रतिक्षालय निर्माण के लिए दो लाख रूपयों की घोषणा की।
राजकीय इंटर कालेज आलकोट के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय विनसर महादेव महोत्सव का थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने रिबन काट कर उद्घाटन करते हुए कहा कि क्षेत्र के 9 ग्राम पंचायत के द्वारा श्री विनसर महादेव के मंदिर का भव्य निर्माण का जो संकल्प लिया है,वह बेहद सराहनीय है। इससे क्षेत्र में धार्मिक तीर्थाटन बढ़ेंगे और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। उन्होंने इस मौके पर आलकोट क्षेत्र की सड़कों की स्थिति को सुधारने,राइका आलकोट का मुख्य भवन का निर्माण कार्य करवाने एवं कालेज की चार दिवारी का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर विधायक ने केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की इस मौके पर उन्होंने आने वाले 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम भगवान की मुर्ति स्थापित करने के मौके पर सभी लोगों से अपने घरों में पूजा-अर्चना करने की अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी का दिन देश के लिए एतिहासिक होने जा रहा हैं।इस मौके पर उन्होंने विनसर महादेव मंदिर परिसर में रेन सेंटर का निर्माण एवं मेटा मल्ला से प्रतिक्षालय निर्माण के लिए विधायक निधि से धनराशि देने की घोषणा की। इससे पूर्व बेतालेश्वर महादेव मंदिर थराली के महंत रजनीशा नंद गिरी ने विनसर महादेव के नवनिर्मित होने वाले मंदिर का मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन किया।

इस मौके पर महोत्सव के संरक्षक पूर्व खंड विकास अधिकारी डीडी उनियाल ने बताया कि क्षेत्र के झिझोड़ी, आलकोट, भटियाणा,मेटा, बज्वाड़,पास्तोली, धारबारम,जबर कोट, कुलसारी,ढालू गांवों के ग्रामीण के संयुक्त प्रयासों से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। इन्हीं गांवों के ग्रामीणों के सहयोग से नए विनसर महादेव मंदिर का भी निर्माण किया जाएगा।इस अवसर पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र कंडारी,कार्यकारी अध्यक्ष भूधर नेगी, ग्राम प्रधान सरिता कंडारी,पंकज जोशी, गुड्डी रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरमा देवी , क्षेत्र पंचायत सदस्य दमयंती जोशी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर नारायणबगड़ के ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, थराली के खंड विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पांडे, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, थराली भाजपा के मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, महामंत्री अनिल देवराड़ी, कुंदन सिंह बिष्ट, गिरीश चमोला, नरेंद्र भारती, कांग्रेसी नेता संदीप पटवाल आदि ने विचार व्यक्त किया।इस मौके पर गायक कार कुंदन सिंह बिष्ट सहित क्षेत्र की महिला मंगल दलों, स्कूल,कालेजों की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जबकि इस अवसर पर कृषि, उद्यान, पशुपालन,बाल विकास, पंचायत विभाग, डेरी विकास,समाज कल्याण विभाग सहित क्षेत्र की महिला समुहों ने अपने अपने स्टाल लगाकर महोत्सव को बेहतरीन बनाया हैं।

Share This News