राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियन ‘शिवानी’ को किया श्री नाग महोत्सव समिति ने सम्मानित।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग नगर के जीआईसी मैदान में श्री नाग महोत्सव के अंतिम दिवस पर विद्यालयी शिक्षा विभाग माध्यमिक, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में U-19 बालिका वर्ग के भाला क्षेपण में पूरे प्रदेश में अव्वल रहकर गोल्ड मेडल पर कब्जा करने वाली शिवानी मेहरा को महोत्सव समिति द्वारा शोल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा उन्हें अखिल भारतीय स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाऐं दी। ‘शिवानी मेहरा’, स्थानीय रा०इ०का० काण्डे-किरौली की कक्षा-12 की छात्रा है । इस अवसर पर शिवानी के मैंटर कोच मनमोहन मेहता ने बताया कि उत्तराखण्ड बनने के उपरान्त शिवानी बेरीनाग विकास खण्ड की पहली बालिका है जिन्होंने एथलेटिक्स में प्रदेश स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।उन्होंने बताया कि शिवानी को आगामी 25 नवम्बर से 28 नवम्बर तक रांची  झारखण्ड में अखिल भारतीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाना है। जहाँ पर वह उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस अवसर पर श्री नाग महोत्सव समिति के अध्यक्ष अमित पाठक, सचिव राजीव शर्मा, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भण्डारी, ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन मेहता, इन्दर धानिक, गोविन्द भण्डारी, विनोद महरा, कैलाश चन्याल, जीवन धानिक, कुन्दन धानिक सहित मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान चन्द्र ‘गुड्डू’, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भण्डारी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपक उप्रेती, महेश डसीला, मनोज सानी, बलवंत धानिक, हयात सिंह, गोविन्द पथनी आदि उपस्थित रहे।

Share This News