श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नगर इकाई का हुआ गठन, मनोज अध्यक्ष, राजकुमार बने महामंत्री।

एनएचएल नेटवर्क।

रूद्रपुर। श्रम जीवी पत्रकार यूनियन की महानगर इकाई रुद्रपुर का गठन हो गया है। जिसमें यूनियन के प्रदेश सचिव अनिल चौहान और जिला अध्यक्ष राजीव चावला की मौजूदगी में सभी पत्रकार साथियों के साथ विचार विमर्श के बाद मनोज आर्या को दूसरी बार महानगर अध्यक्ष और युवा पत्रकार राजकुमार महामंत्री बनाया गया।
इसके अलावा उस्मान अली को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया।  शहर के एक होटल में हुई कार्यकारिणी गठन में महानगर इकाई का संरक्षक बरीत सिंह,जगदीश चंद्र व दीपक चराया को बनाया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट, सोमपाल, तापस विश्वास,राकेश रावत को बनाया गया,जबकि उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर, अनिल रावत, मनीष आर्य, दीपक गुप्ता को बनाया गया। वहीं सचिव के लिए शरद पांडे,जमील अहमद, विशाल कोली, साक्षी स क्सेना, उपसचिव संदीप पांडे, रजत शर्मा, दीपक शर्मा, मुकेश गंगवार, अंकुर तिवारी को बनाया गया और मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी हैप्पी चौहान को दी गई। साथ ही राजीव कुमार, जतिन कुमार, कमल सुयाल, हरीश अरोड़ा,विजय विरमानी को यूनियन का सदस्य बनाया गया है। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री अजय जोशी,जिला सचिव ललित राठौर,यूनियन के विधिक सलाहकार कुलवीर सिंह ढिल्लो, अवतार बिष्ट,दीपक कुमार,विक्की गंगवार आदि मौजूद रहे।

Share This News