बेरीनाग मे पुरानी पेंशन बहाली मंच की बैठक संम्पन्न,पेन्सन बहाली के लिए दिल्ली करेगे कूच।
एनएचएल नेटवर्क ।
बेरीनाग पुरानी पेंशन बहाली मंच एनएमओपीएस ब्लॉक इकाई संगठन की बैठक अध्यक्ष अशोक पंत की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित की गयी। बैठक में 1 अक्टूबर को दिल्ली रामलीला मैदान में होने वाले विशाल आन्दोलन में प्रतिभाग करने हेतु रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने दिल्ली कूच करने हेतु अपनी सहमति प्रदान की।साथ ही यह तय किया गया कि प्रत्येक सदस्य को दिल्ली कूच करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। बैठक में अशोक कुमार पंत, हिमांशु उपाध्याय, अर्जुन सिंह, शौर्य वर्धन महराज, प्रदीप पंत, कमलेश पांडेय, मंजुल पंत, विरेन्द्र धामी, पी0 आर0 राज, सुरेन्द्र लाल,शंकर सिंह खाती आदि कई लोग उपस्थित रहे।