लोरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर यूट्यूबर सौरभ जोशी से दो करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार।

एनएचएल नेटवर्क।

हल्द्वानी उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लौरेंस विश्नोई गैंग ने पत्र भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाला आरोपी हल्द्वानी से गिरफ्तार हुआ है । एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का खुलासा करते हुए बताया  ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है 2 करोड रुपए की रंगदारी और नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को मारने की धमकी दी गई है।मामले की गंभीरता और लोरेंस विश्नोई गैंग का नाम आने पर पुलिस की टीम को गठित की गई जहां पुलिस और एसओजी के टीम हल्द्वानी के रामपुर रोड से गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी का नाम अरुण कुमार पुत्र पूरन सिंह निवासी फतेहगंज बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि वह पंजाब के मोहाली में सिक्योरिटी गार्ड का नौकरी करता था लेकिन वहां से मलिक ने निकाल दिया जिसके बाद वह पैसे कमाने के चाहत में यूट्यूबर सौरव जोशी को लौरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी का धमकी दी। उसने बताया कि इन दोनों लौरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसका फायदा उठाकर उसने सौरव जोशी को धमकी दी। पकड़ा गया आरोपी हल्द्वानी में जाकर पहले सौरभ जोशी के घर की रैकी की इसके बाद धमकी भरा पत्र भेजा। पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे और सर्वेलेंस के आधार पर आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि शॉर्टकट तरीके में अधिक कमाई करने के चलते सौरभ जोशी को धमकी भरा पत्र भेज कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी। पूछताछ में आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं पाया गया है। घटना का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा किया है जिसको देखते हुए एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए इनाम दिया है।

Share This News