पदमल्ला-ऐरठा-ओडर स्वीकृति मोटर सड़क के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाऐ जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा गया।

हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।

थराली। विकासखंड देवाल के अंतर्गत पदमल्ला-ऐरठा-ओडर स्वीकृति मोटर सड़क के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाऐ जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा गया हैं। जिसमें तत्काल निर्माण कार्य शुरू नही होने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
जिलाधिकारी को भेजें एक ज्ञापन ऐरठा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार ने कहा है कि राज्य योजना के अंतर्गत उत्तराखंड सरकार ने पदमल्ला-ऐरठा-ओडर तक 2021 में एक मोटर सड़क के निर्माण की स्वीकृति दी हैं।इस सड़क के निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग थराली को सौंपा गया हैं। किंतु इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया में अपेक्षित गति नही आने के कारण निर्माण कार्य तीन वर्षों बाद भी शुरू नही हो पाया हैं। कहा है कि अनुसूचित जाति गांव ऐरठा के ग्रामीण को सड़क निर्माण नही होने का सर्वाधिक खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं।आज भी ऐरठा के ग्रामीणों को 5 से 6 किलोमीटर पैदल चलकर ब्लाक मुख्यालय देवाल सहित अन्य स्थानों के लिए आने, जाने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं।उन्होंने जिलाधिकारी से सड़क निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए लोनिवि थराली को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की मांग करते हुए जन आंदोलन की चेतावनी दी है।

Share This News