14 साल से फरार वारण्टी अभियुक्त को थाना बेरीनाग पुलिस ने हरियाणा से धर दबोचा।

एनएचएल नेटवर्क।

बेरीनाग 14 साल से फरार वारण्टी अभियुक्त को थाना  पुलिस ने हरियाणा से धर दबोचा वह धोखाधडी के मामले मे चल रहा था फरार  अभियुक्त पर पुलिस ने 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया था। एस0पी0  रेखा यादव के  नेतृत्व में धोखाधड़ी के अपराधियों पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कड़ा प्रहार किया जा रहा है ।  राजस्व क्षेत्र बनकोट  थाना बेरीनाग में वर्ष 2008 को अभियुक्त हीरा बल्लभ पाण्डे के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया था । अभियुक्त उक्त मुकदमें में वांछित चल रहा था । कोर्ट से उसके विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया था ।  थानाध्यक्ष  महेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस व सर्विलांस/ साईबर सैल टीम द्वारा आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए, अथक प्रयासों से अभियुक्त को मैनवल व टैक्निकल इन्पुट्स के आधार पर धर्मविहार कालोनी बहादुरगढ़ जनपद झज्जर हरियाणा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम में अपर उ0नि0 भुवन चन्द्र पाण्डे थाना बेरीनाग, हे0का0 विजेन्द्र सिंह ।
सर्विलांस टीम में उ0नि0 मनोज पाण्डेय प्रभारी सर्विलांस सैल, हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह आदि थे।

 

Share This News