प्रदेश में अगले 48 घंटे में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश बर्फबारी की संभावना है ।

एनएचएल नेटवर्क।

देहरादून।उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ने के साथ ही कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है ,मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक प्रदेश में अगले 48 घंटे में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश बर्फबारी की संभावना है जिसके बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी। हालांकि बारिश से सूखी ठंड से भी राहत के आसार जताए गए हैं।

IMD उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार 6 दिसंबर को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 7 दिसंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान गिरने के साथ ठंड में बढ़ोतरी होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 8 दिसंबर को प्रदेश के देहरादून , नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,टिहरी और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, इन जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय जिलों में 25000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 9 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 10 दिसंबर से मौसम साफ रहने की संभावना है।

Share This News