युवक की पैर फिसलकर नदी में गिरने से मौत।

एनएचएल नेटवर्क।

थल। रामगंगा नदी के किनारे गए एक युवक की पैर फिसलने कर बहने से मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब मस्मोली गांव के सुनील चंद्र जोशी पुत्र मोहन चंद्र जोशी (42) रामगंगा और कोकिला नदी के संगम में हाथ मुंह धो रहा था। इतने में पैर फिसलने से वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और सात सौ मीटर दूर तक बह कर नदी के बीचोंबीच गहरे पानी में अटक गया। पत्थरों की चोट और नदी के अत्यधिक ठंडे पानी की वजह से उसकी कुछ दूरी तक बहने से उसकी मौत हो गई। कुछ लोगों ने पुल के नीचे एक लाश बहते देखा था। पानी में गोता लगाकर प्रकाश को कुछ लोगों की मदद से बाहर निकाला। थल थाने के उप निरीक्षक दिनेश शर्मा के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से निकाले गए लाश की शिनाख्त की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम सीएचसी बेरीनाग में कर परिजनों को सौंप दिया। इधर, घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

 

Share This News