साइकिल को दैनिक जीवन में एक बार फिर से लाने के लिए मुन्दोली राइडर्स क्लब के द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया।
रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। साइकिल को दैनिक जीवन में एक बार फिर से लाने के लिए मुन्दोली राइडर्स क्लब के द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
सोमवार को विश्व साइकिल दिवस के मौके पर क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में 20 युवक युवतियों ने मुन्दोली से वांण एवं वांण से वापस मुन्दोली तक साइकिल रैली निकाली इस दौरान प्रतिभागी
साइकिल का उपयोग करों पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करों, वृक्षारोपण को बढ़ाना है, जीवन को बचाना है।वनों को आग से बचाव जैसे नारे लगा कर चल रहें थे। रैली के बाद संस्थापक बिष्ट ने बताया कि मुन्दोली क्षेत्र में युवक, युवतियां साइकिल के प्रति तेजी के साथ आकृषित हो रहें हैं। बताया कि वर्तमान में उनके क्लब के बैनर तले 52 युवक , युवतियां साइकिल का प्रशिक्षण ले रहे हैं।कहा कि पर्यावरण को प्रदूषणमुक्त करने में एवं शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए साइकिलिंग बेहद जरूरी है।