विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश, बिना अनुमति बाहरी लोग कर रहे संचालन,ग्रामीणो मे रोष।
एनएचएल नेटवर्क।
गणाईगंगोली तहसील के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाजड़ को ग्रीष्मावकाश में बाहरी दो लोगों द्वारा बिना अनुमति के खोल कर संचालन किए जाने का मामला सामने आया है। जिस पर अभिभावकों सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी शिकायत खंड शिक्षाधिकारी से की गई। राप्रावि बाजाड़ विगत कई वर्षों से बंद चल रहा था। इस बार विद्यालय का फिर से संचालन प्रारंभ हुआ है। विद्यालय में पांच बच्चे नामांकित हैं। 27 मई से विद्यालय ग्रीष्मावकाश में बंद है। विद्यालय में कार्यरत एकमात्र शिक्षक ग्रीष्मावकाश में चले गए हैं। सरकारी नियमों के तहत विद्यालय बंद है। प्रभारी एन पी आर सी सिमलता सुरेश सिंह डसीला ने खंड शिक्षाधिकारी, विधायक, सीईओ को पत्र डाल कर सूचना दी कि ग्रीष्मावकाश में विद्यालय बंद है, परंतु कार्यरत शिक्षक की बहू और स्वयं को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले सौरभ सिंह द्वारा बिना विभागीय उच्चाधिकारियों की अनुमति से विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। बीईओ के भेजे पत्र में कहा गया है कि इन लोगों द्वारा सरकारी विद्यालय और अभिलेखों पर कब्जा कर गांव की दो महिलाओं को मानदेय दिलाने के आश्वासन पर तैनात कर विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। डसीला ने कहा है कि एक जून को भी विद्यालय का संचालन जारी है। इसे तत्काल संज्ञान में लेने की मांग की है। उनका कहना है कि इस गैर कानूनी कृत्य से बच्चों के भविष्य और सुरक्षा कर कोई भी खतरा हो सकता है। अपने पत्र में कहा है कि तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर स्वयं विभाग जिम्मेदार साबित हो सकता है। सूचना पर विभाग द्वारा विद्यालय बंद करने के आदेश दे दिए हैं।
“मामला संज्ञान में आते ही विभाग सक्रिय हो गया है। संबंधित व्यक्ति से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। कल से विद्यालय बंद रहेगा।”
रमेश मौर्य, खंड शिक्षाधिकारी,