थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने दूसरे चरण का शुभारंभ करते हुए केंद्र सरकार को गरीबों का सच्चा हितैषी बताया।
रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को निःशुल्क घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के वितरण के तहत थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने दूसरे चरण का शुभारंभ करते हुए केंद्र सरकार को गरीबों का सच्चा हितैषी बताया।
मंगलवार को थराली भाजपा कार्यालय में निशुल्क गैस कनेक्शनों के वितरण के तहत विधायक भूपाल राम टम्टा ने 10 गरीब परिवारों को उज्जवला कनेक्सन के वितरण के तहत महिलाओं को चूल्हे, सरेंडर, रेगूलेटर, पाइपों को सौंप। इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ सबका विकास श्लोगन को चिर्राथ हो रहा हैं।आज पूरा देश ही नही बल्कि विश्व पटल पर भारत की एक नई छाप छपती जा रही हैं। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा गरीबों,युवा वर्ग, किसानों, पशुपालकों के लिए चलाई जा रही बहुउद्देशीय योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।इस मौके पर इंडेन गैस एजेंसी थराली के प्रबंधक प्रदीप सती ने बताया कि उज्जवला योजना के दूसरे चरण में 54 नए गैस कनेक्शन स्वीकृति हुए जिसे जल्द ही वितरित कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी पात्रों से गैस एजेंसी से सम्पर्क स्थापित अपील की।इस मौके पर थराली की ब्लाक प्रमुख कविता नेगी,नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, महामंत्री महिपाल भंडारी, पूर्व अध्यक्ष रणजीत नेगी, सभासद कृष्णपाल गुसाईं, भास्कर पांडे, गिरीश चमोला, सांसद प्रतिनिधि रमेश पांडे, विधायक प्रतिनिधि मोहन सोलवासी, हरीश सोनियाल, मोहन बहुगुणा सहित कई भाजपाई मौजूद थे।
