बेरीनाग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने बेरोजगारी दिवस मनाया।
न्यूज होम लाइव संवाददाता कैलाश चन्याल…
बेरीनाग समेत गंगोलीहाट मे कांग्रेसियों ने जगह जगह बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया। बेरीनाग मैं विधानसभा अध्यक्ष पंकज बोरा के नेतृत्व में बेरीनाग पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रदर्शन करके एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया । गणाई गंगोली में पूर्व बिधायक नारायण राम आर्य एवं युवा कांग्रेस द्वारा योगेश भारती जिला महासचिव युवा कांग्रेस के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए, युवाओं ने कहा मोदी जी ने हमें नौकरी देने का वादा कर हम से वोट लिए गए,परंतु आज नौकरी देना तो दूर, नौकरी कर रहे लोगों को हटाया जा रहा है, आज सरकार ने सरकारी विभागों की सारी नियुक्तियां रद्द कर हम बेरोजगारों के साथ छलावा किया है, हमारा भविष्य अंधकार मय बना दिया है, आम आदमी ने अपने बच्चों के लिए नौकरी का सपना देख मेहनत मजदूरी कर बच्चों को डिग्री दिलाने के लिए पढा़ लिखा कर उन्हें उस लायक बनाया, परंतु मोदी जी की हिटलर शाही निति के चलते सब चौपट हो गया, आज युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है, सरकार ने जल्द ही युवाओं के भविष्य के बारे में चिंतन नहीं किया तो सभी बेरोजगार कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सड़कों पर होंगे, जिनकी लड़ाई कांग्रेस पार्टी, युवा कांग्रेस लड़ेगी, मोदी जी आज आप को जो प्रधानमंत्री की कुर्सी मिली है, उसमें युवाओं का योगदान सबसे अधिक है, परंतु आपने जो विश्वास घात युवाओं के साथ किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता, आज देश की जनता भलि भाति जानती है कि भाजपा सरकार के पास कोई विजन नहीं है, देश की जनता ने अब मन बना लिया है कि मोदी सरकार को राज्य एवं देश की सत्ता से
बेदखल करना है, यह निर्णय बेरोजगारों द्वारा लिया गया है,
पूर्व बिधायक नारायण राम आर्य,जिलापंचायत सदस्य चन्दन बाणी, अशोक बोरा,पंकज कुमार, हरीश डसीला,युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव योगेश भारती, सूरज रावत,बबलू बोरा,देवेंद्र मेहता, किशन राम,दिनेश कुमार, भुवन बोरा,नयन बाणी, आनंद बोरा,कुंदन बोरा,पनी राम, सुरेश बोरा,आदि कई लोग
