बेरीनाग नगर का शौचालय  बेहाल 

न्यूज लाइव डिजिटल टीम के साथ कैलाश चन्याल की रिर्पोट:–

बेरीनाग नगर पंचायत ने नगर में शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों ने नाले , पानी के धारे, रास्तो में किटनाशक, फिनायल से सफाई की । नगर के बीच में सुलभ शौचालय  स्नानघर , मूत्रालय में भी फिनायल  डाली गई।सफाई कर्मचारी मालती देवी ने बताया जब तक व्यापार संघ के पास इस शौचालय के देखरेख  तब तक यहा साफ सफाई होती थी! लोग आते जाते रहते थे। इस शौचालय में पानी का कनैक्शन भी था।  पॉच साल से नगर का ये शौचालय में न तो पानी हैं न ही यहा सफाई की जाती हैं! मालती ने कहा में इस नगर में 1985 से देख रही हूँ ! शौचालय में पानी का कनैक्शन था नगर के लोगों ने शौचालय का कनेक्शन हटा कर अपने घर मे पानी कनेक्शन लगा दिया गया है। इस शौचालय में नगर के व्यापारी तक नहीं आते हैं,! पर्यटक तो इस शौचालय को देखते तक नहीं हैं! न ही नगर के जिम्मेदार अधिकारी ने इस शौचालय के बारे में देख कर सोचा न ही नगर के नेताओं ने मालती ने कहा हम सफाई कर्मचारी भी क्या करेंगे। इस शौचलय में तो पानी ही नहीं हैं! किटनाशक,  फिनाइल दवाइयाँ से सफाई करने वाली टीम में सफाई हेड प्रकाश राम, मालती, सुमित, संजय, टिंकू, आदि थे।

 नगर पंचायत के अधिकाशी अधिकारी प्रवीन कुमार सक्सेना ने बताया नगर का शौचालय सुलभ इन्टनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेमाइजेशन देहरादून के पास हैं! जिसमें शौचालय में ना तो पानी हैं, न ही सफाई हैं, न ही इस शौचालय में बाहर से आये पर्यटन देख कर ही नहीं जाते हैं! नगर पंचायत द्वार देहरादून को कई बार लिखित में भेज दिया हैं ।  अभी तक हमे कुछ भी आश्वासन नहीं मिला। नगर पंचायत के देख रेख में होता तो एक अच्छी पहल रहती।
Share This News