लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया।

न्यूज होम लाइव नेटवर्क:-

देहरादून- उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग ने राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा से शुरू कर दी है और यह प्रक्रिया अधिकतम आयु सीमा मैं 1 वर्ष की छूट और हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार ग्रेजुएशन में 45% से कम अंक वालों को भी मौका देने की वजह से की गई है।जानकारी के मुताबिक 4 दिसंबर को लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था और 24 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए थे लेकिन 6 जनवरी को कोविड-19 क्रमण की वजह से भर्तियों में अधिकतम 1 वर्ष की छूट देने का शासनादेश जारी किया गया जिसके तहत 21 से 42 के बजाय 21से 43 वर्ष के आवेदकों को आवेदन करने का मौका दिया गया है। आवेदक अब 9 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

Share This News