श्रीराम लला की मुर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पूरी पिंडर घाटी के नगरीय क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि को दीप प्रज्वलित कर जमकर आतिशबाजी की गई।
रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। अयोध्या में श्रीराम लला की मुर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पूरी पिंडर घाटी के नगरीय क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि को दीप प्रज्वलित कर जमकर आतिशबाजी की गई।इस मौके पर थराली विकास खंड के अंतर्गत रायकोली गांव में गुरुकुल श्री बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय में 1108 दीपकों को प्रज्वलित कर रात्रि जागरण किया गया। अयोध्या में राम लला की मुर्ति स्थापित होने के बाद से थराली, देवाल, नारायणबगड़ विकासखंड मुख्यालयों के साथ ही अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में रामभक्तों ने अपने घरों के बहार दीप प्रज्वलित कर जमकर आतिशबाजी करते हुए खुशी मनाई।इस मौके पर रायकोली गांव में संस्कृत विद्यालय में चल रहे रामकथा के षष्ठम दिन कथावाचिका राधिका जोशी केदारखंड़ी ने राम-सीता विवाह की कथा का वाचन किया। जबकि रात्रि को विद्यालय के प्रबंधक नवीन जोशी के नेतृत्व में जय श्रीराम के जोरदार उदघोषों के साथ मंदिर परिसर में 1108 दीपकों को प्रज्वलित किया गया। और रात्रि जागरण किया गया।इस मौके पर जागर सम्राट बुद्धिबल्लभ सिंह दानू , संगीतकार विवेकानंद , जानकी देवराड़ी जी, ऋषिराज, अरविंद थपलियाल , कल्पना फर्स्वाण आदि ने भजन कीर्तन गाएं इस अवसर डॉ खुशाल सिंह नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में सपरिवार शिरकत की।