आशिर्वाद टैंट हाउस बेरीनाग ने जीता शिव शक्ति क्रिकेट टूर्नामेंट।
एनएचएल नेटवर्क।
बेरीनाग। पंचम शिव शक्ति टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब आशिर्वाद टैंट हाउस बेरीनाग ने शानदार जीत के साथ अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को ट्रॉफी और50हजार रूपये, उपविजेता को 25 हजार रूपये का पुरास्कार दिया गया।
डिग्री कॉलेज मैदान में बुधवार को खिताबी मुकाबला विश्व एकादश और आशिर्वाद टैंट हाउस बेरीनाग के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह भंडारी जिलाअध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ पिथौरागढ़ ने टास किया आशिर्वाद टैंट हाउस बेरीनाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4विकेट गंवाकर 183 रन का स्कोर खड़ा किया।देव ने 83 रन बनाये हरुन ने 39,और रोहित ने 26 रन बनाए। विश्व एकादश के लिए सचिन ने 2 सूरज बोरा ने 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विश्व एकादश को 2 रन पर पहला झटका लगा। इसके बाद नियमित अंतराल में विश्व एकादश के विकेट गिरते रहे और19.3ओवर मे 148 रन पर पूरी टीम सिमट गई। मैन आँफ द मैच हारून और सीरीज हरीश दशौनी रहे ।रोहित खन्नी बैस्ट फील्डर रहे
समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान चन्द्र गुड्डू,राजकीय शिक्षक संघ के जिलाअध्यक्ष भूपेन्द्र भंडारी ,निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष हेम पंत ,पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिह कठायत,आदि ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर शिव शक्ति क्लब के सचिव राजेश रावत, विनोद महरा,मुकेश धानिक, संदीप धानिक,राजेश कार्की, जीवन धानिक, विजय महरा, सुमित मिश्रा ,सागर दशौनी, पंकज कार्की आदि मौजूद रहे।अंपायर की भूमिका में राजकुमार शाह और मन्नू महरा रहे वही देवेन्द्र सिंह कालाकोटी ने अपनी धमाकेदार काँमंर्टी के माध्यम से मैच को रोमांचक बना दिया। रोमाचंक कामंर्टी के लिए मुकेश धानिक ने कालाकोटी को मोमैटो भेट किया।
