महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर बी. एम. पाण्डेय के मार्गदर्शन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा उनके सामाजिक विचारों पर वृहद चर्चा की। महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. ललित सिंह ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को सामाजिक समरसता के लिए सर्वाधिक हितकर बताया। इतिहास विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. सुनील पंत ने बताया कि बाबा साहेब एक बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्ति थे जिन्होंने मानव समाज में व्याप्त सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाकर उसे दूर करने का प्रयास किया। वनस्पति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. बीना लोहिया ने भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब के योगदान के विषय में चर्चा करते हुए बताया कि बाबा साहेब ने संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे एक संविधान विशेषज्ञ के रूप में संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष रहे। बाबा साहब की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुस्कान पांडे प्रथम स्थान, बबीता जोशी द्वितीय स्थान तथा मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके उपरांत स्वयंसेवियों द्वारा जल संरक्षण कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के नौलों की साफ-सफाई की गई।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीनाक्षी गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. दीपा पंत, डॉ. महेश विश्वकर्मा, डॉ. मीनाक्षी,मानकी, मनोज कुमार समेत अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
