चौकी व धपना ने जीते अपने-अपने मैच ।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता कुन्दन मेहता।

गणाई गंगोली- गणाई गंगोली में आयोजित स्वर्गीय नंदन मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता में आज़ के पहले मैच में चौकी ने किटाणी को 28 रन से हराया,पहले खेलते हुए चौकी ने विवेक के 36,रोहन के 29,सागर के 20 रन की मदद से 112 रन बनाये,जबाब में किटाणी कि टीम 84 रन ही बना सकी,चौकी से सागर ने 2 विकेट लिए,सागर को मैन ऑफ़ द मैच से नवाजा गया,इस मैच में मुख्य अतिथि निवर्तमान ग्राम प्रधान व प्रशाशक गुना किटाण महेंद्र गंगोला व विशिष्ट अतिथि धीरज सिलकोटी उपस्थित रहे।


वहीं दिन के दूसरे मैच में गत विजेता धपना ने चेतक बनकोट को 9 विकेट से हराया,पहले खेलते हुए चेतक बनकोट ने प्रमोद के 43,मोहित के 33 व नवीन के 23 रन की मदद से 130 रन बनाये,जबाब में धपना ने सौरभ के 52,मोनू के 49 व विनीत के 24 रन की मदद से मैच 9 विकेट से जीत लिया,सौरभ को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।इस मैच में मुख्य अतिथि बनकोट महोत्सव के अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र बनकोटी उपस्थित रहे।

Share This News