संस्कृत भारती, के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का समापन।

एनएचएल नेटवर्क।

बेरीनाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत भारती, के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का समापन हुआ । समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी. पी.भट्ट ने अपने उदबोधन में बताया कि संस्कृत भाषा मानवीय मूल्यों से जुड़ी हुई भाषा है जो हमें सुसभ्य एवं संस्कारवान बनाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को समय-समय पर संस्कृत भाषा का प्रयोग करने एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने की प्रेरणा दी। इस संभाषण शिविर के संचालक संस्कृत भारती उत्तरांचलं,पिथौरागढ़ के विस्तारक ज्योति प्रकाश जोशी ने बताया कि दस दिवसीय शिविर में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को संस्कृत बोलने की जानकारी दी गई है जिसके निरंतर अभ्यास से वे संस्कृत आसानी से बोल सकेंगे।

उन्होंने इस संभाषण शिविर के सफल आयोजन के लिये महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी. पी. भट्ट , संयोजक डॉ. ओम प्रकाश एवं समस्त सहयोगियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन शिविर के संयोजक संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर ओम प्रकाश ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ. लीलाधर मिश्र, डॉ. ललित चंद, डॉ. प्रतिभा नेगी समेत महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This News