काग्रेंस प्रत्याशी हेमवंती पंत ने समर्यको के साथ नगर मे शक्ति प्रदर्शन कर जलूस निकाला।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग काग्रेंस प्रत्याशी हेमवंती पंत ने समर्यको के साथ नगर मे शक्ति प्रदर्शन कर जलूस निकाला।
नगरपालिका अध्यक्ष पद की काग्रेस प्रत्याशी हेमवंती पंत ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ नगर मे जलूस निकालकर वोट मांगे जलूस हेमवंती पंत के गाँव खितोली मे एकत्रित होकर नया बाजार ,गणेश चौक बस स्टैंड ,जोहार चौक ,पुरानी बाजार होते हुये टी स्टेट तक शक्ति प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए वोट की अपील की इस मौके पर हेमवंती ने कहा कि इस बार बेरीनाग की जनता ने काग्रेस पार्टी की अध्यक्ष को जिताने का मन बना लिया है ।इस अवसर पर निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष हेम पंत,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान चन्द्र गुड्डू, काग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमित पाठक,ग्रामीण काग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक उप्रेती, पूर्व प्रमुख रेखा भंण्डारी, मनोज सानी, चंदन वाणी,हयाद बाफिला, भीम कुमार , अनिल , हिमांशु, राजन राम,नवीन राम,पंकज कुमार, मदन राम,राम लाल ,अनीता पंत,बिनीता पंत,रजनी पंत,संगीता आर्या, मीना , सीता, आदि मौजूद थे।

Share This News