नगर पंचायत थराली के लिए अध्यक्ष पद के तीनों दावेदारों सहित तीन वार्डों के सभासद के 9 दावेदारों ने धुवां धार प्रचार किया।

हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।

थराली।नगर निकाय चुनाव के तहत खुले प्रचार अभियान के अंतिम नगर पंचायत थराली के लिए अध्यक्ष पद के तीनों दावेदारों सहित तीन वार्डों के सभासद के 9 दावेदारों ने धुवां धार प्रचार किया।इस दौरान भाजपा की और से थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने एवं कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक डॉ. जीत राम ने चुनाव प्रचार की कमान अपने आप सम्भाल ली थी।
नगर पंचायत थराली में अध्यक्ष का पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हैं इसके तहत कांग्रेस से सुनीता रावत, भाजपा से सुमन देवी एवं निर्दलीय प्रीति देवी चुनाव मैदान हैं। खुलें प्रचार के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी हैं। जहां पूरे दिन माइक लगें वाहन नगर क्षेत्र की सड़कों पर दौड़ते रहे वहीं प्रत्याशी एवं उनके समर्थक भी मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाते हुए उन्हें साधते रहे। भाजपा एवं कांग्रेस ने अध्यक्ष पद को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया हैं, इसके तहत भाजपा की ओर से थराली विधायक भूपाल राम टम्टा एवं कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक डॉ. जीत राम ने यहां के चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों में ले ली हैं। और दोनों ही नेताओं के द्वारा मतदाताओं को साधने का प्रयास किया जा रहा है।थराली नगर पंचायत में कुल चार वार्ड हैं किंतु देवराड़ा वार्ड के नागरिकों ने देवराड़ा को नगर क्षेत्र से हटा कर पुनः ग्राम पंचायत का दर्जा दिए जाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर चुनाव चुनाव बहिष्कार किया हुआ हैं। यहां से वार्ड सदस्य के लिए पहले दो महिला उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरें थें, किंतु गांव के दबाव में दोनों ही उम्मीदवारों के साथ ही अध्यक्ष पद की दावेदार गोविंदी देवी ने भी अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया थें। इस नगर पंचायत में अब केवल 3 ही वार्डों में चुनाव हो रहे हैं तीन वार्डों के लिए कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। खुलें प्रचार के अंतिम दिन पार्षदों के उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों ने भी खूब पसीना बहाया।सांय 5 बजे सभी दलों ने अपना वाहनों से प्रचार सामग्रियां हटा ली हैं।

Share This News