गणाई गंगोली क्रिकेट टूर्नामेंट में धपना बी विजय रही।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता कुन्दन मेहता।

गणाई गंगोली में आयोजित स्व० नंदन सिंह मेहता मैमोरियल क्रिकेट कप 2024 का खिताब धपना बी ने अपने नाम किया,फाइनल मैच में धपना B ने अपने ही क्षेत्र की दूसरी टीम धपना A को 4 विकेट से हराया,पहले खेलते हुए धपना ए ने निर्धारित 20 ओवर में हिमांशु के 22 व बंटी के 20 रन की मदद से 112 रन बनाए,वही धपना बी से हरीश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2 रन देकर 2 विकेट लिए,जबाब में धपना बी ने मैच 4 विकेट शेष रहते हुए 17 वे ओवर में मैच जीत लिया,धपना बी से मोंटी ने 23 रन,नाजिम ने 20 रन,संजू ने 20 रन,हरीश ने 13 रन बनाए,धपना B के हरीश को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
वही पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले धपना ए के सौरभ डोबाल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया।
आज मैच के मुख्य अतिथि मीना गंगोला  प्रदेश मंत्री, स्व० नंदन सिंह मेहता की माताजी श्रीमती उमा मेहता  रही,उनके साथ अनेक अतिथि उपस्थित रहे।आंखों देखा हाल-मनमोहन बोहरा जी,जैक बोरा जी ने सुनाया। स्कोरिंग-रवि शंकर गंगोला बेस्ट टीम अवॉर्ड-फ्रेंड्स 11 गणाई गणाई गंगोली में स्वर्गीय नंदन मेहता क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाईनल मैच धपना ए और धपना बी के बीच खेला गया जिसमें धपना बी बिजयी रही,मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मीना गंगोला विशिष्ट अतिथि स्वर्गीय नंदन मेहता की माता उमा मेहता, मंजू डसीला,भूपेंद्र मेहता जिला पंचायत सदस्य चंदन बाणी, जितेंद्र बोरा, दीनदयाल उपाध्याय, अभिषेक बर्मा, ग्राम प्रधान अनिल कुमार उपस्थित रहे, स्वर्गीय नंदन मेहता के परिवार की ओर से कमेटी और विजेता,उपविजेता पुरुस्कार दिया गया।

Share This News