उत्तराखंड मे भूकंप के झटके लोग घरों से निकले बाहर ,
एनएचएल नेटवर्क।
उत्तरकाशी में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है. जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप के हल्के झटके जनपद मुख्यालय में सुबह 8:30 बजे महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 2.8 बताई जा रही है. जनपद मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस नहीं किये गए हैं. भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. पहाड़ी राज्य होने की वजह से उत्तराखंड को भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है. जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, कुमाऊं में कपकोट, धारचूला, मुनस्यारी भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील है. जनपद उत्तरकाशी को भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है और यह जनपद जॉन 5 में आता है. जॉन 5 का अर्थ होता है काफी खतरनाक क्षेत्र. जहां पर भूकंप आने की संभावनाएं लगातार बनी हुई रहती हैं।