सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के पद पर डीएन भोम्ब ने बतौर उप महानिरीक्षक का पदभार ग्रहण किया।
हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। लंबे समय से रिक्त पड़े प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल, सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के पद पर डीएन भोम्ब ने बतौर उप महानिरीक्षक का पदभार ग्रहण कर977 लिया हैं। डीआईजी के पदभार ग्रहण करने के दौरान एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों ने उनका भव्य स्वागत किया।
एसएसबी ग्वालदम में लंबे समय से उप महानिरीक्षक का पद रिक्त चल रहा था।इस पद पर गृहमंत्रालय ने डीएन भोम्बे को तैनात किया हैं।नई तैनाती के बाद भोम्बे ने विधिवत डीआईजी का पदभार ग्रहण कर लिया है। उनके द्वारा डीआईजी का पदभार ग्रहण करने पर एसएसबी के जवानों ने उनके सम्मान में एक परेड का आयोजन किया जिसका डीआईजी ने निरीक्षण करते हुए जवानों का परिचय प्राप्त किया।इस दौरान उन्होंने बल के अधिकारियों,जवानों एवं प्रशिक्षुओं को पूरी ईमानदारी, लग्न एवं मेहनत के साथ सौंपे गए कार्यों का सम्पादन करने की अपील की। इस मौके पर
कमांडेंट डॉ.अतुल कुमार राय, द्वितीय कमान अधिकारी चिकित्सा डॉ. कुलदीप सिंह शेखावत, उप कमांडेंट आमोद, के.के. पाठक,सुमित भारद्वाज, उप कमांडेंट, सहायक कमांडेंट शिवम कुमार आदि अधिकारी ने नवनियुक्त उप महानिरीक्षक का स्वागत किया। इसके बाद डीआईजी ने अधिकारियों के साथ संस्थान के आवसीय परिसरों, भण्डारों, कार्यालयों,मैस, सहित अन्य शाखाओं का भ्रमण कर अधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
