हज कमेटी अध्यक्ष, सभासद ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफियां की प्रदान।
68 एलेवन ने जीता फाइनल टूर्नामेंट
(दीपक भारद्वाज)
सितारगंज 68 एलेवन और सुल्तान एलेवन के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें 68 एलेवन विजयी रहा। हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, सभासद रवि रस्तोगी ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की।
राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें 68 एलेवन और सुल्तान एलेवन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 14 ओवरों में सुल्तान 11 ने 129 रन बनाकर 130 रन का लक्ष्य रखा । 68 एलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली। इसके बाद हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, सभासद रवि रस्तोगी, आजम मलिक, जाहिद मलिक, मौलाना सलीम रिज़वी ने विजेता टीम के दीपक, शाहरुख, खालिद, बृजेश, राजा, रोहित, उदय, प्रयास, विश्वजीत, अंकुश को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस दौरान उपविजेता टीम सुल्तान एलेवन के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। हज कमेटी के अध्यक्ष अहमद ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए खेल के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर कमेटी के चंदू शाहरुख, अल्फाज, वसीम, नानू भट्ट, गुड्डू, फैसल अंसारी, दीपक कार्की आदि लोग मौजूद थे।