बेरीनाग थाना परिसर में गुलदार चहलकदमी करता हुआ सीसी टीवी मे हुआ कैद।

 

एनएचएल नेटवर्क।

बेरीनाग ।बेरीनाग थाना परिसर में गुलदार चहलकदमी  करता हुआ गुलदार सीसी टीवी मे कैद हो गया, थाना परिसर में विगत देर रात्रि को एक गुलदार चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया जो सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है । थानाध्यक्ष महेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया की थाना परिसर में एक गुलदार दिखाई दिया है जिसके आसपास के लोगों को भी सतर्क कर दिया है थानाध्यक्ष महेश जोशी ने लोगों से बच्चों को सुबह और शाम का अकेला नही छोडने की अपील की। और कहा कि गुलदार बिजली की तेज रोशनी में भी निडर होकर धूमता दिखाई दे रहा है उन्होने लोगो से सतर्क रहने की अपील की है।

Share This News