उत्तराखण्ड मेंअब यहां बनेगी बहु मंजिला पार्किंग.सीएम धामी ने प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति की प्नदान ।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
देहरादून मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के तहसील/पंचायत बेरीनाग अंतर्गत छड़ौली में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण हेतु 7 करोड़ 24 लाख धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। बेरीनाग के छड़ौली में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण के लिए शासन से वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण 724.35 लाख की लागत से किया जाएगा। पार्किंग बनने से वाहन सड़कों पर खड़े नहीं करने पड़ेंगे। लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा। बेरीनाग में पार्किंग की सुविधा नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से वहां पर पार्किंग की मांग उठ रही थी। ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से गराऊं के छड़ौली तोक में बहुमंजिला पार्किंग के लिए 724.35 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था।शासन ने इस प्रस्ताव को प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति देते हुए प्रथम किस्त के रूप में 40 प्रतिशत धनराशि 289.74 लाख रुपये के व्यय की अनुमति दी है। अपर सचिव अतर सिंह की ओर से जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को जारी पत्र के अनुसार स्वीकृत धनराशि कार्यदायी संस्था को तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी। अब यहां पर पार्किंग निर्माण के बाद लोगों को तथा यहां आने वाले पर्यटकों को वहां खड़ी करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।