बेरीनाग अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामलीला मैदान में सुन्दर कांड का पाठ किया।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग।अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विकास खंड के विभिन्न जगहों पर मंदिरों पर पूजा अर्चना की गई । इस मौके पर नागदेव रामलीला ने रामलीला मैदान में सुन्दर कांड, नगर में शोभायात्रा निकाली और भंडारे का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर बलवंत धानिक, गोविन्द खाती, राजेन्द्र पंत, हेम पंत, ललित बाफिला, जीवन धानिक, पंकज कार्की,
हिमांशु उपाध्यक्ष, हनुमान रावत, जीवन पाठक, देवेन्द्र शाह, पंकज पंत, विशाल पंत, पीयूष पंत, किशोर जोशी, कमल जोशी, रत्नाकर पांडे,
राजेश पंत, मयंक पंत, कपिल पंत, रितिक मराठा, रोहित रावत,धीरज बिष्ट, होशियार मियांन, कृपाल सिंह रौतेला, इन्द्र धानिक, धीरज जोशी रघुबर पंत, नीलेश जोशी, राजेश कार्की ,गुंजन पंत, आशा भैसोड़ा, बबीता भ॔डारी, पूनम पंत, गीता पंत, सुनीता जोशी आदि मौजूद थे । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय , नागदेव मंदिर, चौकोडी राम मंदिर,पूंगेश्रवर मंदिर जाबुकाथल में भी भजन कीर्तन किया गया ।