शहीद दिवस के अवसर पर प्रति विद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।

थराली। शहीद दिवस के अवसर पर प्रति विद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मंगलवार को एसएसबी ग्वालदम में बल के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।इस मौके पर सभा में आयोजित सभी अधिकारियों एवं जवानों ने दो मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश की आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उप महानिरीक्षक शर्मा ने अधिकारियों, जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि शहादत दिवस हम सभी में देश के लिए समर्पण एवं बलिदान की भावना जागृत करता हैं।देश की आजादी से लेकर स्वतन्त्रता भारत की एकता, अखंडता एवं अक्षुण्णता को कायम रखने के लिए हमारे वीर जवान अपने प्राणों की आहूति देते आ रहे हैं।उन्ही की शहादत के बलबूते देश और अधिक मजबूत होता जा रहा हैं। शहीदों की शहादत अन्य देशवासियों को देश की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए हमेशा ही प्रेरणा स्रोत बनी रहती हैं। उन्होंने सेवा भावना को बनाए रखने, ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर अपनी जिम्मेदारियों को निभाना ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीद स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश की हिफाजत के लिए हंसते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होती हैं।इस मौके पर उन्होंने कर्तव्य निष्ठा से अपने क्षेत्र में पूरे मनोयोग से कार्य करने की अधिकारियों एवं जवानों से अपील की ।

Share This News