नाबालिग को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार।
एनएचएल नेटवर्क।
हरिद्वार। एक नाबालिग को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया।हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पिरान कलियर पर ग्राम पिन्दोल थाना बिल्सी बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी द्वारा एक तहरीर देकर बताया गया कि उनकी नाबालिक बहन को आरोपी आकिब पुत्र साकिर बहला फुसलाकर भगा ले गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कलियर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते नाबालिक के अपहरणकर्ता आरोपी आकिब पुत्र साकिर को नोएडा से गिरफ्तार करते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया। अभियोग में धारा 64/87 बीएनएस व 3क/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक रामअवतार, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार व अलियास अली शामिल थे।
