सड़क की मांग को लेकर थर्प के ग्रामीण पहुंचे तहसील मुख्यालय,सौपा ज्ञापन।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग ।बेरीनाग विकास खंड के थर्प के अनुसूचित जाति बस्ती में सड़क का लाभ नहीं मिलने पर दर्जनों महिलाये तहसील कार्यालय बेरीनाग पहुंची जहाँ पर तहसील में धरना दिया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया थर्प गांव में सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसमें अनुसूचित जाति बस्ती क्षेत्र में सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है ग्रामीण लम्बे समय से सड़क निर्माण कि मांग की जा रही है पूर्व में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दिया था लेकिन उसके भी गांव में सड़क का निर्माण नहीं किया गया है अन्य क्षेत्र में सड़क का निर्माण हो रहा है सड़क का अनुसूचित जाति बस्ती कोई लाभ नहीं मिल रहा है। गांव को सड़क से जोडने की मांग की है ज्ञापन में विमला देवी, जीवंती देवी, पार्वती देवी, गोविंदी देवी, तारा देवी,रेखा, पुष्पा,इन्द्रा देवी, मुकेश कुमार, पुष्कर राम, दीपक कुमार, संदीप कुमार, सौरभ कुमार सहित आदि मौजूद रहे।
———————————–

 

 ग्रामीणों की शिकायत पर नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर जांच के आदेश दिए गये हैं जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अम्ल में लाई जायेगी ।
                         यशवीर सिंह एसडीएम

Share This News