बना वार्ड के निवासियों ने नगरपालिका कार्यालय में किया प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग नगर क्षेत्र के बना वार्ड के लोग पिछले एक दशक से लगातार सड़क की मांग करते आ रहे हैं। सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीण में आक्रोश है। सोमवार को बना गांव के दर्जनों लोगों ने हाथों में ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’, ‘अबकी बार रोड दो वोट लो’ की तख्ती लेकर नगरपालिका कार्यालय में प्रदर्शन किया।
वार्डवासियों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सड़क की मांग को लेकर विभिन्न मंचों पर अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन हर बार झूठा आश्वासन देकर उन्हें ठगा जा रहा है।
वार्डवासियों ने कहा कि सड़क नहीं होने से आए दिन बीमार और गर्भवती महिलाओं को डोली के सहारे रोड तक पहुंचाना पड़ रहा है। दो किलोमीटर सडक का निर्माण नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निकाय चुनाव तक सडक का निर्माण नहीं किया गया तो निकाय चुनाव का बहिष्कार करने के साथ उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में हेम पंत, धीरज पंत, दिनेश पंत, गोविंद बल्लभ, पवन, कमलेश पंत, राकेश आदि मौजूद थे।