बनकोट महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमो के साथ समापन हुआ।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता कुन्दन मेहता।
बनकोट महोत्सव समापन की संध्या तारा बिष्ट,रागिनी बिष्ट के नाम रही।
गिरीश भंडारी ,गिरीश जोशी जी रहे मुख्य व विशिष्ट अतिथि।
गणाई गंगोली-गणाई गंगोली तहसील के बनकोट में आयोजित चार दिवसीय महोत्सव का समापन रंगा रंग कार्यक्रमों के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है,समापन के अवसर पर तारा पथनी बिष्ट ,रागिनी बिष्ट व आदि टीम दलों ने अपनी प्रस्तुति से जनता को नाचने हेतु मजबूर कर दिया,समापन के अवसर पर कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने क्षेत्रीय जनता का खूब मनोरंजन किया ।
समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गणेश भंडारी व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा पिथौरागढ़ गिरीश जोशी , डॉ बृजेश बनकोटी व पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़ मनोज सामंत ,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा हरीश रावत ,मंडल अध्यक्ष जगदीश मेहता आदि सम्मानित व प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे,जिनका आयोजन समिति ने बैच अलंकृत कर स्वागत किया।
समापन के अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रवींद्र बनकोटी ने सभी का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया व अगले वर्ष इस आयोजन को और भव्य रूप से करवाने की बात कही।
मौके पर महोत्सव समिति के अध्यक्ष रविंद्र बनकोटी, उपाध्यक्ष प्रमोद बनकोटी, सूरज बनकोटी, दिनेश बनकोटी, गौरव बनकोटी, बृजेश डसीला, जेपी आर्या, भूपेश बनकोटी, दिनेश बनकोटी सहित आदि मौजूद रहे।