पहाड़ों में रात में पाला पड़ने से कड़ाके की ठंड।
एनएचएल नेटवर्क।
देहरादून। उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड जारी है। अगले तीन दिन यानी 16 जनवरी तक ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के चलते धूप के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं। पहाड़ों में रात में पाला पड़ने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक हरिद्वार एवं यूएसनगर में 16 जनवरी तक शीत लहर रहने की संभावना है। बुजुर्गों, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त सर्तकता बरतने की जरूरत है। हरिद्वार, यूएसनगर समेत दून, पौड़ी, नैनीताल के मैदानी इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। वहीं 17 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है।