थराली के अंतर्गत सोल डुंग्री – रतगांव मोटर सड़क 6 माह बाद भी यातायात के लिए नही खुल पायी।
हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकास खंड थराली के अंतर्गत सोल डुंग्री – रतगांव मोटर सड़क 6 माह बाद भी यातायात के लिए नही खुल पाया हैं। सड़क को यातायात के लिए खोलने की मांग को लेकर रतगांव के एक शिष्टमंडल ने थराली में उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता को एक ज्ञापन सौंपा।
थराली तहसील कार्यालय में रतगांव के एक शिष्टमंडल ने एसडीएम से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें में कहा गया हैं।जिस में कहा गया है कि इस वर्ष मई, जून में डुंग्री-रतगांव मोटर सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जबकि प्राणमती नदी पर बना बैली ब्रिज भी बह गया था। बरसात गुजरने के दो माह बाद भी इस सड़क को लोनिवि थराली यातायात के लिए नही खोला जा सका है। इसके अलावा बहें बैलीब्रज के का कार्य भी दो महिनों से रूका हुआ हैं। शिष्टमंडल में निवर्तमान ग्राम प्रधान महिपाल सिंह फर्स्वाण, हरेंद्र बिष्ट, पुष्कर राम आर्या, मोहन राम आदि मौजूद थे ।