भालू एवं उसके बच्चों को वन विभाग की टीम ने गांव से दूर जंगल में खदेड़ा

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।

थराली/देवाल। विकास खंड देवाल के अंतर्गत हरीपुर गांव के जंगलों पिछले कई दिनों से दहशियत का पर्याय बनें भालू एवं उसके बच्चों को वन विभाग की टीम ने गांव से दूर जंगल में खदेड़ दिया है।जिस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हरीपुर के परशुराम गद्देरे में एक भालू एवं उसके दो बच्चे लगातार घूमते देखे जा रहे थे,जिस पर उन्होंने मध्य पिंडर रेंज थराली एवं पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल को गत दिवस सूचना देते हुए भालू एवं उसके बच्चों को दूर जंगल में खदेड़ने की मांग की थी।जिस पर शनिवार को पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के वन विभाग के एक दल को रेंजर ने प्रभावित क्षेत्र में भेजा।दल ने भालू एवं उसके बच्चों को गांवों से दूर जंगल में खदेड़ दिया है, जिस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । भालूओं को खदेड़ने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल के नेतृत्व में हरीपुर में सफाई अभियान चलाते हुए गांवों को साफ-सुथरा रखने एवं जंगलों को दवानल से बचाने का संदेश दिया।इस मौके पर वन दरोगा विजयपाल, दिग्पाल चंद्र, प्रमोद देवराड़ी, रमेश रावत, अशोक कुमार, पंकज पुरोहित,भरत सिंह, महावीर नेगी, दीपक, अमित, आंनद सिंह, बलवंत पिमोली आदि मौजूद थे।

Share This News